Govt Increased Power Tariff: भाजपा सरकार ने बढ़ाई बिजली की दरें.. 100 यूनिट तक दर ₹3.40 से बढ़कर 3.65 रुपये, दिया महंगाई का करंट

पिछले साल चुनाव के बाद बिजली की कीमत करीब 7% बढ़ाई गई थी। इसी तरह दिसंबर में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर सरकार की सहमति थी वही अब फिर से नई दरें लागू की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 01:12 PM IST

Power Tariff Increased in Uttarakhand || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी से 27 लाख उपभोक्ता होंगे प्रभावित।
  • 100 यूनिट तक बिजली दर ₹3.40 से बढ़कर ₹3.65 हुई।
  • बढ़ी हुई दरें घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होंगी।

Power Tariff Increased in Uttarakhand: देहरादून: भीषण महंगाई और हर दिन जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतों के बीच उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट दिया है। राज्य की सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी है। इसका सीधा भार प्रदेश के 27 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

Read More: Jabalpur Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, पुल में गिरी तेज रफ्तार कार 

बता दें कि, इससे पहले उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023 में टैरिफ में 9.64% की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों ही श्रेणियां के उपभोक्ताओं से लिए जाने वाला फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 2023 में आयोग ने बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की थी। पिछले साल चुनाव के बाद बिजली की कीमत करीब 7% बढ़ाई गई थी। इसी तरह दिसंबर में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था जिस पर सरकार की सहमति थी वही अब फिर से नई दरें लागू की जा रही है।

Read Also: RCB vs DC on KL Rahul Statement: IPL 2025 में केएल राहुल की तूफानी पारी… मैच का ये पल रहा जीत का लकी ब्रेक, मैच जिताऊ पारी के बाद खोला राज

कितनी महंगी हुई बिजली

Power Tariff Increased in Uttarakhand: रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 100 यूनिट तक दर ₹3.40 से बढ़कर ₹3.65 कर दी गई है। इसी तरह 101-200 यूनिट: ₹4.90 से ₹5.25, 201-400 यूनिट: ₹6.70 से ₹7.15 और 400 यूनिट से ऊपर: ₹7.35 से ₹7.80 कर दी गई है।

प्रश्न 1: उत्तराखंड में बिजली की नई दरें क्या हैं?

उत्तर: 100 यूनिट तक: ₹3.40 → ₹3.65 101-200 यूनिट: ₹4.90 → ₹5.25 201-400 यूनिट: ₹6.70 → ₹7.15 400 यूनिट से ऊपर: ₹7.35 → ₹7.80

प्रश्न 2: क्या फिक्स चार्ज में भी वृद्धि की गई है?

उत्तर: नहीं, डोमेस्टिक और कमर्शियल श्रेणियों के फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रश्न 3: यह बढ़ोतरी कितने उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगी?

उत्तर: बिजली दरों में यह वृद्धि राज्य के लगभग 27 लाख उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगी।