पावरग्रिड ने 85 मेगावाट के नागदा सौर संयंत्र में वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया

पावरग्रिड ने 85 मेगावाट के नागदा सौर संयंत्र में वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश के नागदा में उसके 85 मेगावाट के सौर संयंत्र में वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि यह सौर परियोजना इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पावरग्रिड एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से स्थापित की गई है।

कंपनी ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि उज्जैन के नागदा में 85 मेगावाट का सौर पीवी ऊर्जा संयंत्र 24 अप्रैल से वाणिज्यिक परिचालन में आ गया है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम