अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत में हो रही प्रगति: गोयल

अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत में हो रही प्रगति: गोयल

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 09:22 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौते के लिए जारी बातचीत में भी तेजी से प्रगति हो रही है।

गोयल ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सालाना व्यापार शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अमेरिका के साथ अपने द्विपक्षीय व्यापार समझौते में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं और यूरोपीय संघ के साथ तेजी से प्रगति कर रहे हैं।’’

भारत के साथ व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी अधकारियों का एक दल अगले सप्ताह भारत आ रहा है।

इससे पहले दिन में वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि वार्ता अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस कठिन समय में भी हम आगे बढ़ पाएंगे और जल्द ही अच्छे नतीजे सामने ला पाएंगे। हमें उम्मीद है कि हम एक व्यापार साझेदारी बनाने में सक्षम होंगे, जहां दोनों पक्षों के व्यवसायों के लिए स्वाभाविक तुलनात्मक लाभ हो।’’

अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कुछ ही क्षेत्र हैं जहां भारत और अमेरिका प्रतिस्पर्धा करते हैं।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘अधिकांश क्षेत्र ऐसे हैं जहां हम एक-दूसरे के पूरक हो सकते हैं। अगर हम एक अच्छा व्यापार समझौता करते हैं, तो यह व्यापार क्षेत्र में एक निर्णायक साझेदारी हो सकती है और यही इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पीछे की मंशा है।’’

उन्होंने कहा कि शुल्क और व्यापार घाटे के बारे में समग्र चर्चा अमेरिका की कहानी है और ये चुनौतियां हैं, जिसका उन्हें सामना करना है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारी व्यापार साझेदारी के रास्ते में नहीं आना चाहिए…।’’

भाषा रमण अजय

अजय