नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सामूहिक रूप से रिकॉर्ड 49,456 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।
यह दो बैंकों द्वारा लाभ में गिरावट दर्ज किए जाने के बावजूद सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों (पीएसबी) ने मिलकर वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई- सितंबर तिमाही में 45,547 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई ने कुल 49,456 करोड़ रुपये की कमाई में 40 प्रतिशत का योगदान दिया।
एसबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 20,160 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
प्रतिशत के हिसाब से चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने 58 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की और 1,226 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्थान रहा जिसने 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,213 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया।
इस तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों ने लाभ में वृद्धि दर्ज की। बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत घटकर 4,809 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 5,238 करोड़ रुपये था। वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का लाभ 10 प्रतिशत घटकर 4,249 करोड़ रुपये रह गया।
इस अवधि में बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक ने 23 प्रतिशत लाभ वृद्धि दर्ज की, जबकि केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक ने क्रमशः 19 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
भाषा योगेश अजय
अजय
अजय