पीवीआर आईनॉक्स अगले वित्तवर्ष में 500 करोड़ रुपये के निवेश से 150 स्क्रीन खोलेगी

पीवीआर आईनॉक्स अगले वित्तवर्ष में 500 करोड़ रुपये के निवेश से 150 स्क्रीन खोलेगी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 10:29 PM IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स परिचालक पीवीआर आईनॉक्स अगले वित्तवर्ष में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 150 स्क्रीन खोलेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को यहां मैसन आईनॉक्स में छह-स्क्रीन वाला लक्जरी सिनेमा हॉल खोला। कंपनी 114 शहरों की 359 परिसंपत्तियों में 1,711 स्क्रीन संचालित करती है।

पीवीआर आईनॉक्स के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया, हम अगले वित्त वर्ष में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश से 150 और स्क्रीन जोड़ने की योजना बना रहे हैं।

मैसन आईनॉक्स के बारे में उन्होंने कहा कि आम तौर पर एक स्क्रीन के लिए पांच करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होती है, लेकिन यह एक लक्जरी मल्टीप्लेक्स है, जिसकी प्रति स्क्रीन लागत लगभग सात करोड़ रुपये है।

भाषा राजेश पाण्डेय

पाण्डेय