रेलटेल कॉरपोरेशन को भारत कोकिंग कोल से 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर

रेलटेल कॉरपोरेशन को भारत कोकिंग कोल से 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 06:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 120 करोड़ रुापये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में उसने कहा है, ‘‘रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) से कुल मिलाकर 119.72 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह ऑर्डर बीसीसीएल के 340 कार्यस्थलों पर 60 माह के लिये एमपीएलएस- वीपीएल सेवाओं सहित अन्य सेवाओं के क्रियान्वयन के लिये दिया गया है।’’

रेलटेल सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी है। वह प्रमुख दूरसंचार ढांचागत सेवायें देने वाली कंपनी है। उसके पास पूरे देश में रेलवे लाइनों के साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने और परिचालन का विशिष्ट अधिकार है।

भाषा

महाबीर अजय

अजय