RBI has banned the withdrawal of money from these 5 banks

सूखी हो सकती है इन बैंकों के ग्राहकों की होली, त्योहार पर नहीं निकाल पाएंगे पैसे, RBI ने लगाई रोक

RBI has banned the withdrawal of money from these 5 banks RBI ने सहकारी बैंकों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2023 / 11:20 AM IST, Published Date : February 26, 2023/11:15 am IST

RBI has banned the withdrawal of money from these 5 banks: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ सहकारी बैंकों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई ने 5 सहकारी बैंकों पर निकासी समेत कई प्रतिबंध लगाए हैं। इन प्रतिबंधों के कारण, ये बैंक आरबीआई को पूर्व सूचना दिए बिना ना तो लोन मंजूर कर सकते हैं, ना कोई निवेश कर सकते हैं, कोई नया दायित्व नहीं उठा सकते हैं और अपनी किसी संपत्ति का हस्तांतरण या उसका अन्य कोई उपयोग नहीं कर सकते हैं।

Read more: राजधानी एयरपोर्ट पर शुरू की जा रही नई व्यवस्था, अब इन यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

ग्राहकों के लिए 6 महीनों तक प्रभावित रहेगा ये प्रतिबंध

केंद्रीय बैंक ने शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) पर खाते से पैसे निकालने पर कैप लगा दिया है। बैंक के ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। आरबीआई ने अलग-अलग बयानों में कहा कि ये प्रतिबंध 6 महीनों तक प्रभावी रहेंगे।

ग्राहक इन बैंकों से नहीं निकाल सकेंगे पैसे

RBI has banned the withdrawal of money from these 5 banks: आरबीआई के अनुसार एचसीबीएल सहकारी बैंक, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और शिमशा सहकार बैंक नियमित, मद्दुर, मांड्या (कर्नाटक) की मौजूदा नकदी स्थिति के कारण इन बैंकों के ग्राहक अपने खातों से रुपये की निकासी नहीं कर सकेंगे।

Read more: वीडी सावरकर की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार की बड़ी ​घोषणा, ‘सावरकर पार्क और संग्रहालय’ पर लिया ये निर्णय

आरबीआई ने कहा कि पांचों सहकारी बैंकों के पात्र जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से 5 लाख रुपये तक जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक