राजधानी एयरपोर्ट पर शुरू की जा रही नई व्यवस्था, अब इन यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

Direct flights to Goa and Kolkata being started at Bhopal airport समर शेड्यूल से शुरू होने वाली संभावित उड़ानों की सूची में गोवा और कोलकाता

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 10:22 AM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 10:38 AM IST

Direct flights to Goa and Kolkata being : भोपाल। मध्यप्रदेश राजधानी से उड़ानें बढ़ाने के लिए कवायद कर रही एयरपोर्ट अथारिटी और यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। इस बार यात्री गर्मी में गोवा और कोलकाता तक फ्लाइट से जा सकेंगे। दरअसल इंडिगो ने अपने समर शेड्यूल से शुरू होने वाली संभावित उड़ानों की सूची में गोवा और कोलकाता उड़ान को शामिल किया है।

Read more: वीडी सावरकर की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार की बड़ी ​घोषणा, ‘सावरकर पार्क और संग्रहालय’ पर लिया ये निर्णय 

एयरलाइंस कंपनियां इन रूटों को दे रही प्राथमिकता

एयरलाइंस कंपनियां मार्च के आखिरी सप्ताह में समर शेड्यूल जारी करती हैं और यह अप्रैल से लागू होता है। समर सीजन सबसे खास सीजन भी माना जाता है। इस शेड्यूल में सबसे ज्यादा आवाजाही वाले रूट पर उड़ान शुरू करना कंपनियों की प्राथमिकता रही है।

Read more: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हुए सड़क हादसे का शिकार, कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे मंत्रीजी 

Direct flights to Goa and Kolkata being : भोपाल से हवाई सफर करने वाले यात्री लंबे समय से लखनऊ, गोवा, कोलकाता, पुणे, अमृतसर, जयपुर, सूरत और शिर्डी उड़ान शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं और इस बार उम्मीद है कि भोपाल को गोवा और कोलकाता उड़ान की सौगात मिल सकती है। बाकी शहरों के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक