RBI ने HDFC पर लगाया लाखों रुपए का जुर्माना, निरीक्षण में हुआ था बड़ा खुलासा

RBI imposed fine on HDFC : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) के कुछ प्रावधानों को पूरा नहीं करने के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 10:50 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 10:56 PM IST

RBI monetary policy meeting

मुंबई : RBI imposed fine on HDFC : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) के कुछ प्रावधानों को पूरा नहीं करने के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। RBI ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की 31 मार्च, 2022 को वित्तीय स्थिति के आधार पर एनएचबी ने कंपनी का सांविधिक निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़ें : Monalisa New Sexy Video : मोनालिसा वैनिटी वैन में ही कर दी ऐसी हरकत, वायरल हुआ सेक्सी वीडियो, देखने के बाद फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन 

निरीक्षण में हुआ बड़ा खुलासा

RBI imposed fine on HDFC : RBI ने बयान में बताया कि निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ कि कंपनी 2019-20 के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की परिपक्व जमा राशि को उनके नामित बैंक खातों में स्थानांतरित नहीं कर सकी। बयान के अनुसार, इसके बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि क्यों न उसपर जुर्माना लगाया जाए। इसमें कहा गया, “कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद, रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि प्रावधानों को नहीं मानने का आरोप पर्याप्त है और उसपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें