RBI Repo Rate : आरबीआई ने करोड़ों देशवास‍ियों को दिया जोरदार झटका, इस नियम में किया बड़ा बदलाव

RBI increased interest rates by 0.25 percent while changing credit policy आरबीआई ने करोड़ों देशवास‍ियों को दिया जोरदार झटका

  •  
  • Publish Date - February 8, 2023 / 10:52 AM IST,
    Updated On - February 8, 2023 / 10:52 AM IST

RBI canceled licenses of 2 banks

RBI increased interest rates by 0.25 percent while changing credit policy: नई दिल्ली। RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल में करोड़ों देशवास‍ियों को एक बार फ‍िर से रेपो रेट बढ़ाकर जोर का झटका द‍िया है। केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में बदलाव करते हुए ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की है।

Ration Update: फ्री राशन हितग्राहियों को जोरदार झटका..! 485 राशन दुकानों में लटका ताला, जानिए वजह

6.50 प्रत‍िशत हुआ रेपो रेट

आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने रेपो रेट में हुए इस बदलाव की घोषणा आरबीआई की मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि के बाद क‍िया है। रेपो रेट में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट के इजाफे के बाद यह बढ़कर 6.50 प्रत‍िशत हो गया है। पहले रेपो रेट 6.25 प्रत‍िशत था। इससे पहले तीन द‍िन से चल रही मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि की बैठक आज संपन्‍न हो गई।

KTU ने दो दर्जन कर्मचारियों को किया बर्खास्त, अब विवि प्रबंधन के खिलाफ इस दिन करेंगे हल्ला बोल

महंगाई पर काबू पाने के ल‍िए उठाया कदम

RBI increased interest rates by 0.25 percent while changing credit policy: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पिछले करीब तीन साल में विभिन्न चुनौतियों के कारण दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के लिए मौद्रिक नीति के स्तर पर चुनौती रही है। इससे पहले 7 द‍िसंबर को आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 35 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया था। रेपो रेट बढ़ने का सीधा असर बैंकों की तरफ से ग्राहकों को द‍िये जाने वाले लोन की ब्‍याज दर पर पड़ेगा। इससे ग्राहकों को पहले से ज्‍यादा ईएमआई देनी होगी। आरबीआई की तरफ से यह कदम बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने के ल‍िए उठाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें