आरईसी के निदेशक मंडल ने 4.5 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

आरईसी के निदेशक मंडल ने 4.5 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 03:48 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 4.5 रुपये के तीसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

इससे पहले कंपनी दो अंतरिम लाभांश की घोषणा कर चुकी है। चालू वित्त वर्ष के लिए घोषित कुल अंतरिम लाभांश 6.5 रुपये प्रति शेयर है।

आरईसी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 4.50 रुपये की दर से अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 28 मार्च, 2024 है। इसका भुगतान शेयरधारकों को 17 अप्रैल, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

बोर्ड ने तीन पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों में संपूर्ण हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी भी दी। ये कंपनियां कल्लम ट्रांसको, मेरठ शामली पावर ट्रांसमिशन और जलपुरा खुटजा पावर ट्रांसमिशन हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय