नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को एक शेयर बदले एक बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी। यह सात साल में पहला मौका है जब कंपनी बोनस शेयर देगी
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में बोनस शेयर जारी किये थे।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देने की सिफारिश की है। यानी मौजूदा प्रत्येक एक शेयर पर 10 रुपये अंकित मूल्य का नया इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा।
बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड तिथि अलग से सूचित की जाएगी।
रिलायंस ने 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी करने से पहले, 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किया था।
निदेशक मंडल ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने के लिए भी शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है।
भाषा रमण अजय
अजय