रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अबू धाबी पेट्रोरसायन केंद्र में निवेश के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये

Ads

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अबू धाबी पेट्रोरसायन केंद्र में निवेश के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये

  •  
  • Publish Date - June 29, 2021 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली 29 जून (भाषा) रिलाइंस इंडस्ट्रीज ने अबू धाबी पेट्रोरसायन केन्द्र में निवेश के लिये मंगलवार को समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। निवेश राशि के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार सेवायें देने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी की रुवाइस परियोजना में शामिल होगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) ने रिलायंस के रुवाइस, अबू धाबी में टीएजेडआईजेड में एक नए विश्व-स्तरीय क्लोर क्षार, एथिलीन डाइक्लोराइड और पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) उत्पादन सुविधा में शामिल होने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

बयान में समझौते की रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

बयान में कहा गया, ‘‘यह समझौता महत्वपूर्ण औद्योगिक कच्चे माल की बढ़ती मांग को भुनाने और वैश्विक औद्योगिक तथा ऊर्जा प्रमुख के रूप में एडीएनओसी और रिलायंस की ताकत को मजबूत करने में मदद करेगा।’’

कंपनी ने कहा कि परियोजना का संचालन टीएजेडआईजेड औद्योगिक रसायन क्षेत्र में किया जाएगा, जो एडीएनओसी और एडीक्यू के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर