रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन से 350 मेगावाट की सौर परियोजना मिली

रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन से 350 मेगावाट की सौर परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 12:29 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 12:29 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) रिलायंस पावर ने उसकी अनुषंगी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन लिमिटेड से 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ 350 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका मिलने की सोमवार को घोषणा की।

सौर परियोजना के साथ एकीकृत बीईएसएस चार घंटे के लिए 175 मेगावाट घंटे की बैकअप विद्युत आपूर्ति प्रदान करेगा।

कंपनी बयान के अनुसार, ‘वीनिंग’ शुल्क 25 वर्ष के लिए 3.33 रुपये प्रति किलोवाट घंटा निर्धारित किया गया है, जिससे यह परियोजना भारत के ऊर्जा बदलाव परिदृश्य में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली परियोजनाओं में से एक बन गई है।

इस बीच, बीसी जिंदल समूह की अक्षय ऊर्जा शाखा जेआईआरई ने एसजेवीएन लिमिटेड से 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना मिलने की सोमवार को घोषणा की।

वहीं विक्रम सोलर ने गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी लिमिटेड (जीआईपीएल) से 326.625 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एक बड़ा ठेका मिलने की जानकारी दी।

भाषा निहारिका

निहारिका

ताजा खबर