रिलायंस अपने कैम्पा ब्रांड के लिए बिहार में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से नया बॉटलिंग संयंत्र खोलेगी

रिलायंस अपने कैम्पा ब्रांड के लिए बिहार में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से नया बॉटलिंग संयंत्र खोलेगी

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 04:46 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) अपने शीतल पेय ब्रांड कैम्पा का बिहार में एक नया बॉटलिंग संयंत्र खोलेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, आरसीपीएल के स्वामित्व वाले ब्रांड का बिहार के बेगूसराय जिले में 35 एकड़ जमीन पर एक नया संयंत्र होगा, जहां वह लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इसकी पुष्टि करते हुए सरकारी एजेंसी, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीआईएडीए) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि यह भूखंड ईपीआईसी एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड को आवंटित किया गया है, जो कैम्पा कोला का उत्पादन और वितरण करने वाली कंपनी है।

आगामी इकाई में बॉटलिंग और विनिर्माण दोनों ही तरह के काम एकीकृत होंगे। यह कैम्पा कोला की आक्रामक वृद्धि रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसमें पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अपने कदमों का विस्तार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

लगभग दो माह पहले असम में इसी तरह के एक संयंत्र की शुरुआती की गई थी।

इस साल फरवरी में, आरसीपीएल ने असम के गुवाहाटी में एक नए संयंत्र का उद्घाटन किया, जिससे पूर्वोत्तर भारत में कैम्पा ब्रांड की उपस्थिति मजबूत हुई।

अगस्त, 2022 में कैम्पा कोला का अधिग्रहण करने के बाद तेजी से बढ़ते शीतल पेय बाजार में प्रवेश करने वाली रिलायंस, आपूर्ति शृंखला, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और बॉटलिंग संयंत्र के रूप में आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित करके देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय