कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.61 प्रतिशत, ग्रामीण कामगारों के लिए 4.73 प्रतिशत पर

कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.61 प्रतिशत, ग्रामीण कामगारों के लिए 4.73 प्रतिशत पर

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 05:35 PM IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में थोड़ी कम होकर 4.61 प्रतिशत रह गई, जो दिसंबर 2024 में 5.01 प्रतिशत थी।

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में ग्रामीण कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 5.05 प्रतिशत से घटकर 4.73 प्रतिशत पर आ गई।

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कृषि श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण कामगारों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी 2025 के महीने के लिए क्रमशः चार अंक और तीन अंक घटकर 1,316 और 1,328 अंक पर पहुंच गया।

बयान के अनुसार, दिसंबर 2024 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1,320 अंक और 1,331 अंक थे।

मंत्रालय ने कहा, ”जनवरी, 2025 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित मुद्रास्फीति दर सालाना आधार पर क्रमशः 4.61 प्रतिशत और 4.73 प्रतिशत रही। यह आंकड़ा जनवरी, 2024 में 7.52 प्रतिशत और 7.37 प्रतिशत था।”

सीपीआई-एएल के लिए खाद्य सूचकांक दिसंबर में 1,262 अंक से घटकर इस साल जनवरी में 1,255 अंक हो गया।

इसी तरह, सीपीआई-आरएल के लिए खाद्य सूचकांक दिसंबर में 1,269 अंक से घटकर जनवरी में 1,261 अंक हो गया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण