नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर क्रमशः 6.17 प्रतिशत और 6.20 प्रतिशत पर रही।
इस वर्ष जून में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दर क्रमशः 7.02 प्रतिशत और 7.04 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण कामगारों के लिए (सीपीआई-आरएल) में जुलाई में 10-10 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई और यह क्रमशः 1,290 और 1,302 पर पहुंच गया।
एक वर्ष पहले सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1,280 अंक और 1,292 अंक थे।
बयान के अनुसार, जुलाई के लिए सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर 6.17 प्रतिशत और 6.20 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि जुलाई, 2023 में यह 7.43 प्रतिशत और 7.26 प्रतिशत थी।
इस साल जून में सीपीआई-एएल 7.02 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल 7.04 प्रतिशत थे।
भाषा अनुराग रमण
रमण