औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 4.59 प्रतिशत रही

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 4.59 प्रतिशत रही

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 07:23 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 07:23 PM IST

नयी दिल्ली, 29 फरवरी (भाषा) औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी 2024 में घटकर 4.59 प्रतिशत रही, जो दिसंबर 2023 में 4.91 प्रतिशत थी।

इस दौरान मुख्य रूप से कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतें घटने से खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी आई।

श्रम मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनवरी 2024 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खाद्य मुद्रास्फीति 7.66 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने में 8.18 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने (जनवरी 2023) में 5.69 प्रतिशत थी।

औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में 6.16 प्रतिशत थी।

जनवरी 2024 में अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 0.1 अंक बढ़कर 138.9 अंक रहा। यह दिसंबर 2023 में 138.8 अंक था।

बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन महीने के दौरान सूचकांक में वृद्धि मुख्य रूप से आवासीय क्षेत्र के चलते हुई।

समीक्षाधीन महीने में घर का किराया, कपड़े, प्लास्टिक, सिलाई, कढ़ाई, तंबाकू, विदेशी शराब और पान मसाला महंगे हुए। दूसरी ओर प्याज, आलू, टमाटर, बैंगन, अदरक, मटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, फ्रेंच बीन्स, भिंडी, केला, अंगूर, पपीता और अनार सस्ते हुए।

भाषा

पाण्डेय रमण

रमण