आरएचआई मैग्नेसिटा का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 60 करोड़ रुपये पर
आरएचआई मैग्नेसिटा का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 60 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध 27 प्रतिशत घटकर 59.71 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 81.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
जून तिमाही में कुल आय हालांकि बढ़कर 678.79 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 604.65 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च जून, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 598.55 करोड़ रुपये हो गया जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 494.42 करोड़ रुपये था।
ऑस्ट्रिया के वियना स्थित आरएचआई मैग्नेसिटा की इकाई आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया भारत में अग्रणी रिफ्रैक्टरी कंपनी है।
रिफ्रैक्टरी एक विशेष गर्मी प्रतिरोधी सामग्री है। अपने विशेष गुणों के कारण, यह बहुत उच्च तापमान पर भी मूल स्वरूप में रह सकती है। मैग्नीशिया और एल्यूमिना इसके उत्पादन के लिए आवश्यक प्रमुख कच्चे माल हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



