आरएमजी ग्रुप ने 1.25 करोड़ वर्ग फुट रीयल एस्टेट परिसंपत्तियां ब्रुकफील्ड को दो अरब डॉलर में बेचीं

आरएमजी ग्रुप ने 1.25 करोड़ वर्ग फुट रीयल एस्टेट परिसंपत्तियां ब्रुकफील्ड को दो अरब डॉलर में बेचीं

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) आरएमजी कॉर्प ने 1.25 करोड़ वर्ग फुट रीयल एस्टेट परिसंपत्तियां और को-वर्किंग कारोबार ब्रुकफील्ड को करीब दो अरब डॉलर या 14,680 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की है। यह देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र के सबसे बड़े सौदों में से है। आरएमजी समूह ने ऋणमुक्त कंपनी बनने के लिए यह सौदा किया है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 29 सितंबर को प्रस्तावित सौदे को मंजूरी दे दी थी।

यह सौदा पूरा होने के बाद आरएमजी ग्रुप पूरी तरह ऋणमुक्त हो जाएगा। कोविड-19 महामारी के बीच समूह इतना बड़ा सौदा करने में सफल रहा है।

निजी क्षेत्र की रीयल्टी कंपनी आरएमजी का पूर्ण स्वामित्व राज और मनोज मेंदा भाइयों के पास है। कंपनी ने कहा कि उसने 1.25 करोड़ वर्ग फुट वाणिज्यिक परिसंपत्तियां ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित कोष को बेची हैं।

आरएमजी ने बयान में कहा कि यह देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। रीयल्टी कंपनी ने सौदे के तहत अपने कुल 6.7 करोड़ वर्ग फुट के पोर्टफोलियो में से 18 प्रतिशत को बेचा है। सौदे के तहत कंपनी ने अपने को-वर्किंग कारोबार ‘कोवर्क्स’ की भी बिक्री की है।

भाषा अजय अजय

अजय