इक्विटी म्यूचुअल फंड में मई में 10,000 करोड़ रुपये की आवक

इक्विटी म्यूचुअल फंड में मई में 10,000 करोड़ रुपये की आवक

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) इक्विटी म्यूचुअल फंडों में मई 2021 के दौरान 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध आवक हुई, जिससे यह लगातार तीसरा महीना रहा, जब शुद्ध निवेश देखने को मिला।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये की शुद्ध आवक हुई थी।

दूसरी ओर मार्च से पहले इक्विटी योजनाओं में जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक लगातार आठ महीनों तक शुद्ध निकासी देखी गई।

निवेशकों ने पिछले महीने ऋण म्यूचुअल फंड से 44,512 करोड़ रुपये निकाले, जबकि अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ था।

कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान सभी खंडों में 38,602 रुपये की निकासी देखी, जबकि अप्रैल में 92,906 करोड़ रुपये की आवक हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक मई में इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं में 10,083 करोड़ रुपये की आवक हुई।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) को छोड़कर सभी इक्विटी योजनाओं में पिछले महीने आवक देखी गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय