Hindi Samachar : Rupee vs Dollar 2021 – शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़ा

Hindi Samachar : Rupee vs Dollar 2021 - शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़ा

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 05:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Rupee vs Dollar 2021

मुंबई , 13 जुलाई (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे चढ़कर 74.44 के स्तर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.49 पर खुला, और फिर बढ़त के साथ 74.44 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की तेजी दर्शाता है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.58 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 92.18 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के बाहर जाने और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय