मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 79.23 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.20 पर खुला और कारोबार के अंत में 10 पैसे की गिरावट के साथ 79.23 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह बुधवार के बंद भाव 79.13 रुपये की तुलना में 10 पैसे नीचे है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के रुपये के थामने के लिये विदेशी मुद्रा को लेकर उठाये गये कदमों के बावजूद रुपये में आया सुधार क्षणिक साबित हुआ…।’’
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.39 प्रतिशत बढ़कर 107.54 अंक हो गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत बढ़कर 104.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 303.38 अंक बढ़कर 54,481.84 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 925.22 करोड़ रुपये के शेयरे बेचे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण