रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर पर |

रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर पर

रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 23, 2022/7:51 pm IST

मुंबई, 23 मई (भाषा) विदेशों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के बढ़ती मुद्रास्फीति को थामने के लिए जून में फिर से ब्याज दर बढ़ाने का संकेत देने के बाद विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.69 पर खुला और दिन के कारोबार में 77.51 से लेकर 77.69 के दायरे में रहा। रुपये में पिछले तीन सत्रों से जारी गिरावट थम गई और यह अमेरिकी डॉलर के अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसों की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया 77.70 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की टिप्पणियों के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक रुपये के तेजी से मूल्यह्रास की अनुमति नहीं देगा।

दास ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि रुपया अपने स्तर पर पहुंचेगा और केंद्रीय बैंक के पास विनिमय दर पर कोई विशिष्ट लक्ष्य नहीं है।

दास ने उच्च मुद्रास्फीति दर को कम करने के लिए जून की शुरुआत में एक बार और ब्याज दरों में वृद्धि का संकेत दिया।

हालांकि, विदेशी धन की सतत निकासी तथा कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपये पर दबाव रहा और इसकी तेजी पर अंकुश लगा।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक एक प्रतिशत घटकर 102.12 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37.78 अंक की गिरावट के साथ 54,288.61 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,961.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.27 प्रतिशत बढ़कर 113.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)