रुपया अपने रिाकॅर्ड निचले स्तर से उबरा, 11 पैसे की तेजी के साथ 77.44 प्रति डॉलर पर |

रुपया अपने रिाकॅर्ड निचले स्तर से उबरा, 11 पैसे की तेजी के साथ 77.44 प्रति डॉलर पर

रुपया अपने रिाकॅर्ड निचले स्तर से उबरा, 11 पैसे की तेजी के साथ 77.44 प्रति डॉलर पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 17, 2022/8:30 pm IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी और डॉलर के कुछ कमजोर होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर 77.79 से उबरता हुआ कारोबार के अंत में 11 पैसे की तेजी दर्शाता बंद हुआ।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.67 पर कमजोर खुला तथा निराशाजनक वृहद आर्थिक आंकड़े सामने आने के बाद दिन में कारोबार के सबसे निचले स्तर 77.79 प्रति डॉलर तक चला गया।

हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी के कारण रुपये में बढ़त लौटी और कारोबार के अंत में यह 77.44 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 77.55 रुपये से 11 पैसे अधिक है। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार सोमवार को बुद्ध पुर्णिमा के मौके पर बंद था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.41 प्रतिशत गिरकर 103.75 रह गया। अमेरिकी डॉलर में पिछले सप्ताह के दो दशकों के उच्चतम स्तर से करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का दाम 0.74 प्रतिशत बढ़कर 115.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘मजबूत क्षेत्रीय मुद्राओं के साथ घरेलू शेयरों में आई तेजी ने रुपये को अपने 77.7950 के रिकॉर्ड निचले स्तर को छूने के बाद उबरने में मदद की।’’

अधिक मुद्रास्फीति, जोखिम वाली परिसंपत्तियों के खराब प्रदर्शन और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

खाद्य वस्तुओं की महंगाई के चलते थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 15.08 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई है। इसका मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं, ईंधन और अन्य जिंसों की कीमतों का बढ़ना है। इसके कारण रिजर्व बैंक को आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दर में वृद्धि का फैसला लेना पड़ सकता है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,344.63 अंक की तेजी के साथ 54,318.47 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 2,192.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers