अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) बैंकों और निर्यातकों की और से डॉलर की बिकवाली के बीच बुधवार को उसके मुकाबले रुपये की विनिमय दर 11 पैसे की तेजी के साथ 72.35 पर पहुंच गयी।

घरेलू शेयरों में तेजी तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर रहने से रुपये को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में 72.35 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद दिन में रुपया 72.26 – 72.41 के दायरे में रहा। अंत में रुपये की विनिमय दर पिछले दिन की तुलना में 11 पैसे की तेजी के साथ 72.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.08 रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बुधवार को 1,030.28 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शेयर बाजार में 1,569.04 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड वाायदा 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर