(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
RVNL Share Price: शुक्रवार, 16 मई 2025 को वैश्विक शेयर बाजार में मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की थी और बाजार के बंद होते तक यह गिरावट कायम रही। इससे आज बीएसई सेंसेक्स -200.15 अंक या 0.24% घटकर 82,330.59 पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी -42.30 अंक या 0.17% टूटकर 25,019.80 पर बंद हुआ। लेकिन बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ शेयर में आज बड़ी उछाल देखने को मिली है जिनमें रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है।
आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर में 9.18% की जबरदस्त उछाल आई है और RVNL का शेयर 410.80 रुपये के साथ बाजार बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान शुरुआत में यह शेयर 380.50 रुपये पर ओपन हुआ था और दिन के हाई लेवल पर यह 417.50 रुपये को छू लिया। वहीं, इसका लो लेवल 378.35 रुपये रहा।
बता दें कि, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 647 रुपये है और 52 सप्ताह का निम्न स्तर 275.90 रुपये है। आज RVNL का शेयर 378.35 रुपये और 417.50 रुपये की मूल्य सीमा पर ट्रेड कर रहा था। वहीं इसके मार्केट कैप में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह बढ़कर 85,400 करोड़ रुपये हो गया है।
HDFC सिक्योरिटीज ने रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर का लक्ष्य प्राइस 425 रुपये निर्धारित किया है, जो वर्तमान मूल्य पर 3.47% बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस आधार पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को ‘BUY’ करने की सलाह दी है, जिससे निवेशकों आने वाले समय में बेहतर रिटर्न मिलने का अनुमान जताया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।