सैमसंग का दिसंबर तक भारत में गैलेक्सी ए सीरीज की 10 करोड़ इकाई बेचने का लक्ष्य

सैमसंग का दिसंबर तक भारत में गैलेक्सी ए सीरीज की 10 करोड़ इकाई बेचने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 10:09 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 10:09 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग को उम्मीद है कि दिसंबर तक भारत में उसकी गैलेक्सी ए सीरीज की 10 करोड़ इकाई की बिक्री का आंकड़ा पार हो जाएगा।

कंपनी का अनुमान है कि गैलेक्सी ए17 ​​5जी के साथ इस खंड में एआई तकनीक की शुरुआत से बिक्री तेज होगी।

सैमसंग इंडिया (एमएक्स बिजनेस) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुल्लन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2019 में पेशकश के बाद से जून 2025 तक गैलेक्सी ए सीरीज की 9.6 करोड़ इकाई बेची हैं।

उन्होंने कहा, ”गैलेक्सी ए17 ​​5जी, ए सीरीज का सबसे किफायती एआई स्मार्टफोन होगा। सैमसंग के उत्पादों के संग्रह में यह स्मार्टफोन का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। हमारा प्रयास है कि साल के अंत तक हम भारत में ए सीरीज की 10 करोड़ इकाई की बिक्री का आंकड़ा पार कर लें।”

सैमसंग ने गूगल के साथ ”सर्किल टू सर्च” और जेमिनी लाइव जैसे एआई फीचर्स पेश किए हैं, जो गैलेक्सी उपयोगकर्ताओं को एआई के जरिए रीयल-टाइम विजुअल बातचीत करने में सक्षम बनाते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण