नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) संजय गर्ग ने एक नवंबर से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है।
सोमवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, केरल कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी गर्ग इससे पहले डेयर (कृषि, अनुसंधान और शिक्षा विभाग) में अतिरिक्त सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में सचिव के रूप में कार्यरत थे।
बयान में कहा गया, ‘‘डेयर और आईसीएआर में, उन्होंने अनुसंधान प्रबंधन और प्रशासन में आईटी के अनुप्रयोग के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व किया। उन्होंने किसान सारथी पोर्टल के विस्तार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो किसानों को सीधे कृषि वैज्ञानिकों से जोड़ता है।’’
बीआईएस भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय