संजीव तोखी ओवीएल के निदेशक नियुक्त

संजीव तोखी ओवीएल के निदेशक नियुक्त

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली चार अक्टूबर (भाषा) ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओएनजीसी) ने सोमवार को संजीव तोखी को कंपनी का निदेशक (खोज) नियुक्त किया। यह कंपनी सार्वजानिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की विदेशी निवेश शाखा है।

तोखी के पास ओएनजीसी में बी12 और दमन क्षेत्रों के विकास, उत्तरी ताप्ती क्षेत्र, रत्ना और आर-सीरीज क्षेत्रों के पुनरुद्धार, प्लियोसीन गैस की खोज सहित विभिन्न परियोजनाओं में काम करने का अनुभव है।

ओवीएल ने एक बयान में कहा, ‘अपने 33 साल के शानदार करियर में तोखी ने अधिग्रहण और प्रसंस्करण से लेकर पेट्रोलियम बेसिन मॉडलिंग और परियोजना अर्थशास्त्र समेत खोज से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है।’’

भाषा जतिन रमण

रमण