सनोफी, जीएसके को कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली

सनोफी, जीएसके को कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 01:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली आठ जुलाई (भाषा) दवा निर्माता कंपनी सनोफी और जीएसके को भारत में कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए की मंजूरी मिल गई है। यह अध्यन उनके प्रोटीन कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावकारिता और प्रतिरक्षात्मकता का आकलन करने को लेकर किया जाएगा।

सनोफी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर किये जाने वाला वैक्सीन परीक्षण का तीसरे चरण का अध्यन 18 आयु वर्ग और उससे अधिक आयु के 35 हजार लोगों पर पर किया जाएगा जो स्वयं इसके लिए तैयार हुए हैं। इसमें अमेरिका, एशिया और लेटिन अमेरिका के भी लोग होंगे।

सनोफी पाश्चर इण्डिया की प्रमुख अन्नपूर्णा दास ने कहा, ‘भारत सनोफी पाश्चर के निर्णायक तीसरे चरण के अध्ययन में भाग ले रहा है। जहाँ तक मंजूरी की बात है तो हम जल्द ही देश में परिक्षण में लोगों का पजीकरण शुरू करेंगे। ’

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर