नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सूक्ष्म वित्त कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लि. (एससीएनएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 57.14 प्रतिशत घटकर 45 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 105 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
हालांकि कंपनी की शुद्ध ब्याज आय जून 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 416 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 383 करोड़ रुपये थी।
सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति आलोच्य तिमाही में बढ़कर 12,499 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 11,706 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ एच पी सिंह ने कहा, ‘हमने वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत कदमों एवं उत्साहजनक ढंग से की है। हमने निरंतर गति बनाए रखी है और सभी प्रमुख मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन किया है। क्षेत्रीय चुनौतियों के बावजूद हमने एकीकृत आधार पर 45 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ लगातार 16वीं तिमाही में लाभ कमाया है।’’
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम