SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये, इस दिन से बदल जाएंगे बैंक के ये जरूरी नियम

SBI Bank will collect tax from customers through credit cards एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों पर इसका असर होगा।

SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये, इस दिन से बदल जाएंगे बैंक के ये जरूरी नियम

Job in SBI bank 2023

Modified Date: February 20, 2023 / 12:56 pm IST
Published Date: February 20, 2023 12:56 pm IST

SBI Bank will collect tax from customers through credit cards : नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यदि आपका भी एसबीआई में अकाउंट है तो बैंक ने एक बड़ा झटका दिया है। अब अगले महीने से आपको ज्यादा पैसे खर्च करन पड़ेंगे। बैंक 17 मार्च 2023 से कुछ बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि अगले महीने से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

Read more: अपहरण के बाद गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, आरोपियों के खिलाफ युवती ने रची थी झूठी साजिश, बोली ‘रिश्तेदारों ने ऐसा करते देख लिया था और…’ 

बैंक ने इस शुल्क में कर दिया इजाफा

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों पर इसका असर होगा। बैंक ने कार्ड के शुल्क में इजाफा कर दिया है। यह संशोधन 17 मार्च 2023 से लागू होगा।

 ⁠

SBI ने मेल भेजकर दी जानकारी

एसबीआई कार्ड की तरफ से मैसेज और मेल भेजकर इस बारे में जानकारी दी गई है। SBI Cards ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने किराए का पेमेंट करने वाले यूजर्स से अब 199 रुपये और अन्य लागू करों का शुल्क लिया जाएगा।

Read more: Mandla News : करोड़ों का भवन निर्माण कार्य कराने वाले विभाग की हालत गंभीर, ऐसे जगहों पर काम करने को मजबूर हो रहे कर्मचारी 

ग्राहकों के लिए नई दरें होंगी लागू

SBI Bank will collect tax from customers through credit cards : आपको बता दें एसबीआई कार्ड ने नवंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड के किराए में पेमेंट शुल्क को बढ़ाकर 99 रुपये प्लस 18 फीसदी जीएसटी किया था, लेकिन उनसे अब 99 रुपये और लागू करों के बजाय अब 199 रुपये और टैक्स वसूल किया जाएगा। इसके बारे में ग्राहकों को सूचित किया गया था। कंपनी ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया है कि नई दरें जल्द ही लागू हो जाएंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में