The girl hatched a false conspiracy of gangrape after kidnapping
The girl hatched a false conspiracy : ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसका गैंगरेप किए जाने के मामले का खुलासा किया है। युवती ने दूर के रिश्ते के मामा पर वारदात को अंजाम देने का गंभीर आरोप लगाया था। पुलिस ने तेजतर्रार पड़ताल के बाद महज कुछ ही घंटों में वारदात की झूठी कहानी रचने का खुलासा कर दिया। युवती के प्रेम प्रसंग की भनक उसके मामा को लग गई थी और मामा कहीं मां को बता ना दें इसलिए युवती ने उनको फसाने के लिए यह साजिश रची थी।
दरअसल बहोड़ापुर थाना पुलिस को तकरीबन रात आठ बजे सूचना मिली थी कि विनय नगर बिजली सब स्टेशन के पास एक युवती मिली है जिसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं। इसी के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अपने कब्जे में ले लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह कुछ सामान लेने जा रही थी तभी दो अज्ञात लोगों ने उसे अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया है। मामला गंभीर था तो पुलिस ने मामले की बारीकी से विवेचना की।
The girl hatched a false conspiracy : पुलिस ने युवती के घर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन फुटेज में युवती अकेली पाई गई। इसी के चलते पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने युवती से गहन पूछताछ की तो ज्यादा देर बाद युवती अपने बयान पर टिक नहीं सकी और टूट गई।
युवती ने पुलिस को बताया कि दूर के रिश्ते के मामा ने उसे एक लड़के से बातचीत करते हुए देख लिया था। इसे डर था कि मामा मां को नहीं बता दें। इसलिए उसने खुद को अपहरण कर गैंगरेप की वारदात होने की कहानी रची थी। फिलहाल पुलिस ने युवती की काउंसलिंग कर उसे परिजन को सौंप दिया है और कानून के जानकारों से विधिसम्मत कार्रवाई के लिए राय ली जा रही है।