अपहरण के बाद गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, आरोपियों के खिलाफ युवती ने रची थी झूठी साजिश, बोली ‘रिश्तेदारों ने ऐसा करते देख लिया था और…’

The girl hatched a false conspiracy of gangrape after kidnapping पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसका गैंगरेप किए जाने के मामले का खुलासा किया है।

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 11:24 AM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 11:49 AM IST

The girl hatched a false conspiracy of gangrape after kidnapping

The girl hatched a false conspiracy : ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने युवती का अपहरण कर उसका गैंगरेप किए जाने के मामले का खुलासा किया है। युवती ने दूर के रिश्ते के मामा पर वारदात को अंजाम देने का गंभीर आरोप लगाया था। पुलिस ने तेजतर्रार पड़ताल के बाद महज कुछ ही घंटों में वारदात की झूठी कहानी रचने का खुलासा कर दिया। युवती के प्रेम प्रसंग की भनक उसके मामा को लग गई थी और मामा कहीं मां को बता ना दें इसलिए युवती ने उनको फसाने के लिए यह साजिश रची थी।

Read more: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! एक लाख पदों पर निकलने वाली है सरकारी नौकरी, केवल इन्हें ही मिल सकेगा मौका… 

पुलिस ने इस मामले की बारीकी से की जांच पड़ताल

दरअसल बहोड़ापुर थाना पुलिस को तकरीबन रात आठ बजे सूचना मिली थी कि विनय नगर बिजली सब स्टेशन के पास एक युवती मिली है जिसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं। इसी के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अपने कब्जे में ले लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह कुछ सामान लेने जा रही थी तभी दो अज्ञात लोगों ने उसे अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया है। मामला गंभीर था तो पुलिस ने मामले की बारीकी से विवेचना की।

मामा को फंसाने युवती ने रची थी झूठी कहानी

The girl hatched a false conspiracy : पुलिस ने युवती के घर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन फुटेज में युवती अकेली पाई गई। इसी के चलते पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने युवती से गहन पूछताछ की तो ज्यादा देर बाद युवती अपने बयान पर टिक नहीं सकी और टूट गई।

Read more: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब दोगुना राशन के साथ मिलेंगे इतने रुपए मुफ्त, राज्य सरकार ने लिया फैसला 

युवती ने पुलिस को बताया कि दूर के रिश्ते के मामा ने उसे एक लड़के से बातचीत करते हुए देख लिया था। इसे डर था कि मामा मां को नहीं बता दें। इसलिए उसने खुद को अपहरण कर गैंगरेप की वारदात होने की कहानी रची थी। फिलहाल पुलिस ने युवती की काउंसलिंग कर उसे परिजन को सौंप दिया है और कानून के जानकारों से विधिसम्मत कार्रवाई के लिए राय ली जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें