नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उनका कार्यकाल छह अक्टूबर, 2023 को समाप्त हो रहा था।
सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने खारा का कार्यकाल बढ़ाये जाने को मंजूरी दी। समिति के आदेश के अनुसार, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं।
खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के होंगे।
सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी दो साल के लिये बढ़ाये जाने को मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल 27 जनवरी, 2024 के बाद दो साल के लिए बढ़ाया गया है।
भाषा रमण अजय
अजय