नई दिल्ली। स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपनी नई नीति के तहत देश के करीब 1300 ब्रांचों के नाम और IFSC कोड बदल दिए है।बता दे की हाल ही में SBI कुछ अन्य बैंकों के साथ मर्ज हुई है। जिसमें अपनी बदलाव नीति के तहत उसने उन बैंकों की लिस्ट जारी की है जिनमें बदलाव किया गया है. इस लिस्ट में इन बैंकों के नये ब्रांच कोड और IFSC कोड दिए गए है।
ये भी पढ़ें –सोना और मजबूत हुआ, चांदी भी उछली, जानिए कीमत
ज्ञात हो कि करीब 1 साल पहले स्टेट बैंक आफ इंडिया अपने सहयोगी बैंकों के साथ मर्जर किया था जो 1 अप्रैल 2017 से प्रभाव में आ गया था। हाल ही में एसबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक देशभर में एसबीआई की करीब 1295 ब्रांचों में ये बदलाव किए गए हैं. इस लिस्ट में बैंकों के पुराने IFSC कोड और नए IFSC कोड दोनों दिए हुए हैं.
ये लिस्ट SBI की वेबसाइट पर मौजूद है. एसबीआई विश्वभर के बैंकों में कुल संपत्ति के मामले में 53वें नंबर पर आता है. 30 जून, 2018 तक एसबीआई के पास कुल संपत्ति 33.45 लाख करोड़ रुपये है.
वेवेब डेस्क IBC24