SBI यूजर्स के लिए जरूरी खबर, जानिए अकाउंट से कब कटते हैं पैसे ?

SBI यूजर्स के लिए जरूरी खबर, जानिए अकाउंट से कब कटते हैं पैसे ?

  •  
  • Publish Date - August 17, 2018 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

देश में सबसे ज्याद ग्राहक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास है, और देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भी एसबीआई हैं, SBI के देशभर में 43000 से ज्यादा एटीएम मौजूदा हैं, लिहाजा बैंक कार्ड को लेकर कई चार्जेस भी वसूलता है। ज्यादातर लोग एटीएम का उपयोग रूपए निकालने, बैलेंस चेक करने या फिर मिनी स्‍टेटमेंट के लिए ही करते हैं, लेकिन एसबीआई के ATM में उपलब्‍ध सर्विस का ये एक बहुत छोटा हिस्‍सा है, दरअसल चुनिंदा कामों के अलावा आप ATM में दूसरे अहम काम भी कर सकते हैं, लेकिन बैंक कार्ड को लेकर कई चार्जेस भी वसूलता है।

पढ़ें- शिक्षक एलबी का नया नारा-मिशन है पदोन्नति, लक्ष्य है क्रमोन्नति, आभार सम्मेलन के जरिए रखेंगे मांग

डेबिट कार्ड जारी करने पर कितना चार्ज लगता है

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, गोल्ड डेबिट कार्ड जारी करने पर 100 रुपये, सेवा कर सहित वसूले जाते है, इसके अलावा सिल्वर / विश्व / युवा / गोल्ड डेबिट कार्ड पर  150/ रुपये + सेवा कर लगता है, वहीं प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 200 रुपये + सेवा कर लगता है। वहीं प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 306 रुपये सेवा कर सहित लिए जाते है, क्लासिक डेबिट कार्ड पर 100 रुपये सेवा कर सहित वसूले जाते है, डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट करने के लिए सेवा कर सहित 204 रूपए वसूले जाते है।

पढ़ें- मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं ?

वेब डेस्क, IBC24