मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने ‘घरेलू व्यवस्थागत रूप से महत्वपूर्ण बैंक’ का दर्जा बरकरार रखा है।
इन तीनों बैंकों को जोखिम-भारित परिसंपत्तियों के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त पूंजी बफर रखना होगा।
एसबीआई को जोखिम-भारित परिसंपत्तियों का 0.80 प्रतिशत अतिरिक्त साझा इक्विटी टियर-1 (शेयर पूंजी) रखना होगा। एचडीएफसी बैंक के लिए यह आंकड़ा 0.40 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक के लिए 0.20 प्रतिशत होगा।
रिजर्व बैंक ने घरेलू व्यवस्थागत रूप से महत्वपूर्ण बैंकों के लिए ढांचा सबसे पहले 22 जुलाई 2014 को जारी किया था, जिसे बाद में 28 दिसंबर 2023 को अद्यतन किया गया।
आधिकारिक बयान के अनुसार एसबीआई को 2015 में और आईसीआईसीआई बैंक को 2016 में घरेलू व्यवस्थागत रूप से महत्वपूर्ण बैंक घोषित किया गया था। एचडीएफसी बैंक को 2017 में इस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण