सोना कॉमस्टार के 6,000 करोड़ रुपए के आईपीओ को प्रस्ताव को सेबी की मंजूरी

सोना कॉमस्टार के 6,000 करोड़ रुपए के आईपीओ को प्रस्ताव को सेबी की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) को प्रारंभिक निर्गम की बिक्री से 6,000 करोड़ रुपए जुटाने को लेकर पूंजी बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गयी है।

आईपीओ में 300 करोड़ रुपए के नये शेयर और शेयरधारक सिंगापुर VII टॉपको III पीटीई लिमिटेड को बेचकर 5,700 करोड़ रुपए तक की बिक्री की पेशकश शामिल है। यह कंपनी ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की अनुषांगिकी है।

सोना कॉमस्टार ने फरवरी में प्रारंभिक आईपीओ के दस्तावेज जमा किए थे। उसे छह मई को सेबी से मंजूरी मिल गयी। सेबी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

किसी भी कंपनी के लिए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) और अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) और राइट्स इशु जैसे सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए सेबी से मंजूरी लेनी जरूरी होता है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर