सेबी ने सितंबर में ‘स्कोर्स’ के जरिये 3,700 शिकायतों का निपटान किया

सेबी ने सितंबर में ‘स्कोर्स’ के जरिये 3,700 शिकायतों का निपटान किया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 03:35 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 03:35 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपनी ऑनलाइन शिकायत निस्तारण प्रणाली ‘स्कोर्स’ के माध्यम से सितंबर माह में कंपनियों और बाजार मध्यस्थों के खिलाफ 3,705 शिकायतों का निपटान किया है। बाजार नियामक की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इसके अनुसार, सितंबर अंत तक स्कोर्स मंच पर लगभग 17 शिकायतें तीन महीने से ज्यादा समय से लंबित थीं। इनमें प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड और जेएम फाइनेंशिय लिमिटेड समेत 12 कंपनियां शामिल हैं।

निवेशक स्कोर्स मंच के माध्यम से कंपनियों, मध्यस्थों और बाजार ढांचागत संस्थानों के खिलाफ पूंजी बाजार से संबंधित शिकायतें सेबी में कर सकते हैं।

सेबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर की शुरुआत में 4,707 शिकायतें लंबित थीं और 4,276 नई शिकायतें मिलीं।

सेबी ने कहा कि सितंबर अंत तक उसके पास 5,259 शिकायतें लंबित हैं, जिन पर कार्रवाई की जानी है। इनके अलावा 19 शिकायतें ऐसी हैं, जिन पर नियामकीय कार्रवाई या कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

सेबी ने कहा कि उसे शिकायतों की 219 समीक्षाएं मिलीं। एक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के निपटान के 15 दिनो के भीतर समीक्षा का अनुरोध कर सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अजय