सेंसेक्स ने फिर पकड़ी रफ्तार, शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 13,000 अंक के पार

सेंसेक्स ने फिर पकड़ी रफ्तार, शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 13,000 अंक के पार

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 04:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) एचडीएफसी बैंक, मारुति, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

read more :कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर शुभम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट, कहा- आप पर प्रदेश गर्व करता है, जल्द होंगे स्वस्थ

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 44,358.71 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को तक पहुंचा। बाद में यह 271.48 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,348.63 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.65 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,003.10 अंक पर पहुंच गया।

read more : केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में 4 राज्यों के किसान द…

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब 1.60 प्रतिशत चढ़ गया। मारुति, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे।