Sensex lost 460 points on the last day of trading week

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 460 अंक टूटा सेंसेक्स, जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट : Sensex lost 460 points on the last day of trading week

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 29, 2022/4:47 pm IST

मुंबईः Sensex lost 460 points  बाजार में शुक्रवार को गिरावट रही और कारोबार समाप्त होने से पहले एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे शेयरों में बिकवाली होने से बीएसई सेंसेक्स 460.19 अंक की गिरावट पर रहा।

Read more :  पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प, फायरिंग, पत्थर और तलवारें चलीं, मचा बवाल 

Sensex lost 460 points  तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मजबूत शुरूआत के बावजूद अंत में 460.19 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,060.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 57,975.48 और नीचे में 56,902.30 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.50 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर 17,102.55 अंक पर बंद हुआ।

Read more :  ‘सिर पर लहसुन की बोरी और गले में प्याज की माला’ किसानों के साथ प्रदर्शन करते नजर आए विधायक हर्ष यादव, कम दाम मिलने से हैं परेशान

सेंसेक्स शेयरों में एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टाइटन और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील और डा. रेड्डीज समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग, चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में तेजी रही दोपहर के कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही।

Read more :  छात्रों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे ये 56 वर्षीय विधायक, 5 लाख विद्यार्थियों में उनका नाम भी शामिल 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कई दिनों की बिकवाली के बाद लिवाली की है। एफआईआई ने बृहस्पतिवार को 743.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

 
Flowers