Sensex Today Live Chart: ट्रंप के टैरिफ के बाद फिर तबाह हुआ भारतीय शेयर बाजार, फिर भी मुनाफा दिलाएगी ये फार्मा कंपनियां

Sensex Today Live Chart: ट्रंप के टैरिफ के बाद फिर तबाह हुआ भारतीय शेयर बाजार, फिर भी मुनाफा दिलाएगी ये फार्मा कंपनियां

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 09:54 AM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 09:54 AM IST

Sensex Today Live Chart: ट्रंप के टैरिफ के बाद फिर तबाह हुआ भारतीय शेयर बाजार / Image Source: Google Screenshot

HIGHLIGHTS
  • शेयर बाजार में गिरावट
  • आईटी और ऑटो सेक्टर को झटका
  • सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

नई दिल्ली: Sensex Today Live Chart अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत सहित दुनिया के कई देशों को तगड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने बुधवार, 2 अप्रैल 2025 को भारत, चीन और पाकिस्तान सहित कई देशों के खिलाफ उच्च पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की, जिसका सीधा असर शेयर बाजार में देखने को मिला। आज यानि गुरुवार 3 अप्रैल को बाजार खुलते ही निवेशकों के पैसे डूब गए। सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

Sensex Today Live Chart वर्तमान में निफ्टी 83 अंक नीचे कारोबार कर रहा है तो वहीं सेंसेक्स -343 पर है। हालांकि बैंक निफ्टी के निवेशकों को थोड़ी राहत है। वहीं, इस बीच फार्मा कंपनियों के शेयर उछल रहे हैं। ट्रंप के टैरिफ का सबसे अधिक असर आईटी और ऑटो स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.35 पर्सेंट की गिरावट है। वहीं, ऑटो इंडेक्स में 1.07 पर्सेंट की। जबकि, मिड-स्मॉल हेल्थकेयर में 2.33 पर्सेंट की उछाल है।

Read More: Owaisi on Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आगबबूला हुए ओवैसी, सदन में फाड़ी वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी, कहा- मैं गांधी की तरह..

ट्रंप द्वारा 180 से अधिक देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 ने 3.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 3.19 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.57 प्रतिशत गिरा, और कोस्डैक 0.55 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सत्र की शुरुआत में 3,167.57 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,145.93 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत मजबूत होकर 3,170.70 डॉलर पर पहुंच गया। ग्लोबल ट्रेड वॉर से कच्चे तेल की मांग कम होने की चिंता से ब्रेंट वायदा 2.63 प्रतिशत गिरकर 72.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 2.76 प्रतिशत गिरकर 69.73 डॉलर हो गया।

Read More: President Rule in Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लोकसभा की मंजूरी, अमित शाह बोले- पहली चिंता शांति स्थापित करना

ट्रंप ने कहा कि भारत से होने वाले निर्यात पर 26% टैरिफ लगाया गया है, जबकि चीन पर यह सीमा 32% तय की गई है। पाकिस्तान के लिए यह टैरिफ 29% है। ट्रंप ने यह ऐलान करते हुए भारत को “बहुत, बहुत सख्त” करार दिया और कहा कि भारत में अमेरिकी निर्यात पर 52% शुल्क लगाया जाता है। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना “अच्छा दोस्त” भी बताया।

ट्रंप ने यह भी बताया कि भारत, चीन और पाकिस्तान समेत कई देशों ने अमेरिका से व्यापार में न्यायपूर्ण व्यवहार नहीं किया है, और इसलिए इस कदम का उठाना जरूरी था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार असंतुलन को ठीक करने की जरूरत है, क्योंकि हम उनसे बहुत कम शुल्क लेते हैं जबकि वे हमसे ज्यादा।

Read More: Petrol Diesel Price Today News: 2 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में भी हुआ बदलाव, बस-ट्रक मालिकों के अच्छे दिन खत्म

भारत पर ट्रंप के नए "टैरिफ" का क्या असर होगा?

भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 26% शुल्क लगेगा, जिससे व्यापार महंगा हो जाएगा।

"शेयर बाजार" में गिरावट क्यों आई?

अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से आईटी और ऑटो सेक्टर पर दबाव बढ़ा, जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ।

कौन-कौन से सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए?

आईटी (2.35%) और ऑटो (1.07%) सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जबकि फार्मा शेयरों में उछाल दिखा।

"सोने की कीमत" क्यों बढ़ रही है?

व्यापार युद्ध के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ गई।

क्या भारत जवाबी टैरिफ लगाएगा?

सरकार जल्द ही इस पर प्रतिक्रिया दे सकती है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।