नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल, डीसीएम श्रीराम के प्रवर्तक के परिवार कार्यालय और अन्य से चार करोड़ डॉलर (लगभग 295.8 करोड़ रुपये) जुटाये हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्री-सीरीज ई- राउंड के इस वित्त पोषण में एसएआईएफ पार्टनर्स, ट्विटर, लाइटस्पीड वेंचर्स और इंडिया कोशेंट की भागीदारी देखी गयी।
कंपनी अब तक विभिन्न दौर के वित्तपोषण में 26.4 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।
हालांकि, कंपनी ने इस बार के वित्तपोषण को लेकर यह नहीं बताया कि उसका मूल्यांकन कितना किया गया।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस दौर से जुटायी गयी राशि का इस्तेमाल लघु वीडियो शेयर प्लेटफॉर्म मोज की वृद्धि के ऊपर किया जायेगा।
शेयरचैट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं सह संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा कि कंपनी तेज वृद्धि की राह पर है और देश में सोशल मीडिया पर भारतीय भाषाओं के प्रसार को बढ़ा रही है।
उल्लेखनीय है कि चीन के लोकप्रिय लघु वीडियो ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर रोक
लगाने के भारत सरकार के निर्णय के दो दिन बाद शेयरचैट ने मोज नाम से विकल्प पेश किया था। टिकटॉक पर रोक लगने के बाद रोपोसो, चिंगारी, जोश (डेलीहंट) जैसे भारतीय लघु वीडियो प्लेटफॉर्म ऐप के डाउनलोड में तेजी देखने को मिली है।
भाषा
सुमन महाबीर
महाबीर