तेज बिकवाली का असर, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

तेज बिकवाली का असर, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

  •  
  • Publish Date - February 13, 2019 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मुंबई। तेज बिकवाली के चलते शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 119.51 अंकों अर्थात 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 36,034.11 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 37.75 अंकों अर्थात 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,793.65 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 36,375.80 का ऊपरी स्तर और 35,962.68 का निचला स्तर भी छुआ। वहीं निफ्टी ने 10,891.65 का ऊपरी स्तर और 10,772.10 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 2.18 फीसदी, टीसीएस में 0.88 प्रतिशत, एचडीएफसी में 0.76 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.68 फीसदी और इन्फोसिस में 0.61 फीसदी की तेजी रही। वहीं, ओएनजीसी के शेयर में 2.84 फीसदी, एसबीआई में 2.60 फीसदी, पावरग्रिड में 2.51 फीसदी, एलऐंडटी में 2.00 फीसदी और यस बैंक में 1.91 प्रतिशत की गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : दो जुड़वा बच्चों के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, अस्सी हजार का इनाम घोषित 

इसी तरह एनएसई पर अडानी पोर्टस के शेयर में 4.82 प्रतिशत, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनेंस में 3.61 फीसदी, यूपीएल में 2.30 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.21 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.96 फीसदी की तेजी रही। वहीं, आयशर मोटर्स के शेयर में 4.82 फीसदी, आईओसी में 3.90 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.87 फीसदी, बीपीसीएल में 3.09 फीसदी और एसबीआई में 3.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।