एमएसएमई को वित्तीय समाधान की पेशकश के लिए सिडबी का एचडीएफसी बैंक से करार

एमएसएमई को वित्तीय समाधान की पेशकश के लिए सिडबी का एचडीएफसी बैंक से करार

  •  
  • Publish Date - June 6, 2023 / 07:14 PM IST,
    Updated On - June 6, 2023 / 07:14 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तीय समाधान मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के तहत सिडबी और एचडीएफसी एमएसएमई के तहत ग्राहकों को पूर्ण वित्तीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

समझौता ज्ञापन एमएसएमई को निर्बाध तरीके से पूर्ण वित्तीय समाधान प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगा।

यह व्यवस्था एमएसएमई को दोनों बैंकों के वित्तीय उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।

दोनों बैंक इस व्यवस्था के माध्यम से अधिक एमएसएमई को वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में लाने का प्रयास करेंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय