स्कोडा ने भारत में मध्यम एसयूवी खंड में कुशाक उतारी, कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरू

स्कोडा ने भारत में मध्यम एसयूवी खंड में कुशाक उतारी, कीमत 10.5 लाख रुपये से शुरू

  •  
  • Publish Date - June 28, 2021 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) वाहन विनिर्माता स्कोडा ने सोमवार को भारत में मध्यम आकार के एसयूवी खंड में कुशाक को पेश किया, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये के बीच है।

स्कोडा ने एक बयान में कहा कि इस मॉडल को ‘इंडिया 2.0’ परियोजना के तहत डिजाइन और विकसित किया गया है और यह एमक्यूबी ए0 मंच पर आधारित है।

कुशाक दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

ये गाड़ी बीएस-6 आधारित इंजन, छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सात-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आती है।

स्कोडा ने बताया कि मैनुअल ट्रांसमिशन वाले एक लीटर पेट्रोल ट्रिम की कीमत 10.5 लाख रुपये से 14.6 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्वचालित संस्करण की कीमत क्रमशः 14.2 लाख रुपये और 15.8 लाख रुपये है।

इसी तरह 1.5 लीटर मैनुअल ट्रिम की कीमत 16.2 लाख रुपये और स्वचालित (डीएसजी) संस्करण की कीमत 17.6 लाख रुपये है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय