स्कोडा ने कोडिएक के लिए फिर से बुकिंग शुरू की, अगले साल जनवरी-मार्च तिमाही में आपूर्ति

स्कोडा ने कोडिएक के लिए फिर से बुकिंग शुरू की, अगले साल जनवरी-मार्च तिमाही में आपूर्ति

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने बुधवार को अपनी एसयूवी कोडिएक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। इसकी आपूर्ति अगले साल जनवरी-मार्च में होनी है।

कंपनी ने इससे पहले इस साल जनवरी में इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी।

वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कोडिएक की कीमत 37.49 लाख रुपये से शुरू हैं। बुकिंग राशि 50,000 रुपये है। एसयूवी को देश भर में कंपनी के डीलरों के पास बुक किया जा सकता है।

कोडिएक के तीन संस्करणों की कीमत क्रमश: 37.49 लाख रुपये, 38.49 लाख रुपये और 39.99 लाख रुपये है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि हम वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए बुकिंग शुरू कर रहे हैं, आगे के लिए बुकिंग चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी।

भाषा

रिया मानसी

मानसी