स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ 28 मई को, मूल्य दायरा 130-140 रुपये प्रति शेयर

स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ 28 मई को, मूल्य दायरा 130-140 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 10:19 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप विनिर्माता स्कोडा ट्यूब्स का 220 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 28 मई को खुलेगा। कंपनी ने शुक्रवार को इसके लिए मूल्य दायरा 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया।

आईपीओ 30 मई को बंद होगा।

गुजरात की कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंकर (बड़े) निवेशक 27 मई को बोली लगा सकेंगे।

स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ पूर्णतः इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम है, जिसकी कुल राशि 220 करोड़ रुपये है, जिसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

इस निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ट्यूब और पाइप के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कंपनी का मूल्य लगभग 840 करोड़ रुपये है।

निर्गम आकार का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए तथा शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

भाषा अनुराग रमण

रमण