सोना कॉमस्टार अपनी क्षमता बढ़ाने पर करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

सोना कॉमस्टार अपनी क्षमता बढ़ाने पर करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

  •  
  • Publish Date - November 6, 2022 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) ने अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 तक 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित नंदा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि इस नए निवेश का बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए कलपुर्जे बनाने के लिए लगाया जाएगा।

नंदा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022-23 के बाद के दो वर्षों में हमारा पूंजीगत व्यय 900 करोड़ रुपये से 1,000 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है। इसका करीब 75-80 प्रतिशत हिस्सा ईवी खंड के लिए होगा।’

अपनी विस्तार योजना के तहत कंपनी हरियाणा के मानेसर में अपना एक और संयंत्र लगाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा संयंत्र अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच चुका है लिहाजा उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नया संयंत्र लगाना होगा।

इसके अलावा सोना कॉमस्टार ने पुणे स्थित पुराने संयंत्र की जगह बड़ा संयंत्र लगाया है।

नंदा ने कहा कि ईवी वाहनों के लिए कलपुर्जों का उत्पादन फिलहाल कंपनी के चेन्नई संयंत्र में ही किया जा रहा है लेकिन आगे चलकर एक अतिरिक्त संयंत्र की जरूरत पड़ सकती है।

सोना कॉमस्टार ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1,247 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम